काशीवासियों ने चीन के खिलाफ कासी कमर 450 चीनी वस्तुओं का होगा बहिष्कार - GALWA GHATI INCIDENT

काशीवासियों ने चीन के खिलाफ कासी कमर 450 चीनी वस्तुओं का होगा बहिष्कार - GALWA GHATI INCIDENT
गलवा घाटी में चीन के द्वारा चल रहे हिंसक झड़प की पूरे देश के साथ वाराणसी में भी काफी आलोचना रही है | बनारसवासी भी चीन के सामानो का बहिष्कार करके अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं | इसी क्रम में लघु उद्योग भारती संघटन काशी प्रांत व खाद्य व्यापार मंडल ने चीन के द्वारा किये गए गुस्ताखी की कड़ी निंदा की है। संघटन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि चीन से आयात होने वाले प्रमुख 100 सामानों की लिस्ट हम बना चुके है।
उनका कहना है कि हम चीन से सस्ता और अच्छे गुणवत्ता वाला माल बनाकर देशवासियों को देंगे वही व्यापार मंडल अध्यक्ष नवरतन राठी एवं कैट एक्शन कमेटी के जिला प्रभारी गौरव राठी ने कहा की हमने करीब 450 से ज्यादा सामने की लिस्ट तैयार की है जो चीन से भारत आता है | हम उसका बहिष्कार करते हैं , इस संकट की घड़ी में सभी उद्यमी सरकार और सेना के साथ है। महानगर उद्योग व्यापार समिति के उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा है हम यह शपथ लेते हैं कि चाइनीज सामानों का बहिष्कार करेंगे और चाइना के सामानों का उपयोग नहीं करेंगे। इसके साथ ही सभी ने शहीदों को नाम आखो से श्रद्धांजलि दी |