CM योगी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री भी यूपी के लोगों की देखभाल का आश्वासन दें

CM योगी ने केजरीवाल को लिखा पत्र, कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री भी यूपी के लोगों की देखभाल का आश्वासन दें
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल को भरोसा दिलाया है कि यूपी में रह रही दिल्ली की जनता की जिम्मेदारी वह उठाएंगे साथ ही यूपी की जनता साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री भी यूपी के लोगों की देखभाल का आश्वासन दें|
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है | इसके मद्देनजर दिल्ली में रह रहे यूपी के हज़ारो मज़दूरों के पलायन की खबरों और उनकी स्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने चिंता जाहिर की है| मज़दूरों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उनके पास आजीविका की मुश्किलें खड़ी हो गयी है | वो एक वक़्त की रोटी का भी इंतज़ाम करने में असमर्थ है जिससे खानें -पीने और जरुरत के सामनों के भी लाले पड़ गए है| वही दिल्ली सरकार उनके जीवन यापन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है | इस बाबत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है| पत्र में सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि यूपी में रह रही दिल्ली की जनता का उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह जिम्मेदारी उठाएगी| इसके साथ योगी आदित्यनाथ ने पत्र में यह भी लिखा है कि दिल्ली में रह रही उत्तर प्रदेश की जनता का स्वास्थ्य, सुरक्षा व अन्य जरूरतों का दिल्ली सरकार पूरी जिम्मेदारी उठाने का भरोसा दे|
आपको बता दें कि सोमवार की दोपहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा करने नोएडा जाएंगे| उत्तर प्रदेश में अभी तक नोएडा से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं| वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 72 पर पहुंच गई| लॉकडाउन के बावजूद नोएडा में पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित 19 मरीज मिले हैं| जानकारी के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली से पलायन करने वाले यूपी के श्रमिकों की समस्याओं को समझेंगे|